रायसेन।मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू पर नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मौत की सूचना पर तत्काल भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गए हैं. प्रदेश में 23 दिसम्बर 2020 से 3 जनवरी 2021 तक इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13 और सीहोर में 9 कौओं की मौत हो चुकी है. मृत कौओं के सैम्पल भोपाल स्थित स्टेट डी.आई. लैब में तत्काल भेजे गए हैं. साथ ही इंदौर में कंट्रोल-रूम की स्थापना कर रैपिड रिस्पांस टीम कार्रवाई कर रही है.
पोल्ट्री-प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी
प्रदेश में फ्लू पर नियंत्रण लगाने के लिए पशुपालन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि कौओं की मृत्यु की सूचना मिलते ही कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट संचालनालय में भेजें. तत्काल संबंधित स्थल का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों में भी रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी रखें. रोग नियंत्रण कार्य में लगे अमले को स्वास्थ्य विभाग ने पीपीई किट, एंटी वायरल ड्रग, मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं.