रायसेन। सुल्तानपुर रोड के चिलवाहा गांव में एक डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी. आग लगाते ही डंपर धू- धू कर जलने लगा.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने डंपर में लगाई आग - chilwaha village
रायसेन में एक डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी. देखते ही देखते पूरा डंपर धू- धू कर जलने लगा.
गुस्साए लोगों ने लगाई डंपर में आग
मृतक मोटर साइकिल में सवार थे. डंपर की चपेट में आने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल पहुंच गया है. डंपर विदिशा जिले का बताया जा रहा है.
Last Updated : Oct 24, 2019, 3:42 PM IST