मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच वर वधु ने लिए सात फेरे, मास्क लगाकर की शादी - कोरोना संकट के बीच की शादी

रायसेन के बरेली तहसील के ग्राम गुरारिया में कोरोना संकट के बीच और अक्षया तृतिया के दिन वर वधु ने सात फेरे लिए. वधु ने अपने मेहंदी वाले हाथों में सेनिटाइजर लगाया और दोनों ने मास्क लगाकर शादी की.

Amidst Corona crisis, bride and groom took seven rounds in raisen
कोरोना संकट के बीच वर वधु ने लिए सात फेरे, मास्क लगाकर की शादी

By

Published : Apr 27, 2020, 9:55 PM IST

रायसेन। जिले की बरेली तहसील के ग्राम गुरारिया में एक अनोखी शादी देखने को मिली जो चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां दुल्हा- दुल्हन के हाथों को सेनिटाइज किया गया और दोनों ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए. वधु ने मेंहदी लगे हाथों में सेनिटाइजर लगाए. वहीं वर वधु ने सात फेरे लिए और सात जन्मों की कसमें खाई.

दरसल बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम लामटा के श्रीराम धाकड़ का विवाह बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरारिया की रहने वाली मनीषा धाकड़ से तय हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए बीते रोज अक्षया तृतिया के दिन दोनों पक्षों की सहमति से दूल्हे सहित मात्र तीन-चार लोगों को ही बारात के रूप में गुरारिया ले जाकर परिणय सूत्र में बंधने की रस्में निभाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details