रायसेन। सिलवानी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि 2018-19 में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपए की राशि नहीं दी गई है. जिसके चलते अब उन्होंने प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है.
दरअसल 2018 में कांग्रेस की सरकार थी. जिसके चलते लैपटॉप के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई. वहीं अब एक बार फिर भाजपा की सरकार आने के बाद इस साल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.