मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की लैपटॉप देने की मांग - shivraj singh chouhan

रायसेन जिले में लैपटॉप की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. छात्रों का कहना है कि 2018-19 में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपए की राशि नहीं दी गई है.

Demand to give laptop to Chief Minister in raisen
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने दिया ज्ञापन

By

Published : Aug 19, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:52 PM IST

रायसेन। सिलवानी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि 2018-19 में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपए की राशि नहीं दी गई है. जिसके चलते अब उन्होंने प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है.

दरअसल 2018 में कांग्रेस की सरकार थी. जिसके चलते लैपटॉप के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई. वहीं अब एक बार फिर भाजपा की सरकार आने के बाद इस साल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना के चलते डिजिटल शिक्षा के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है और यह तकनीकी शिक्षा के लिए भी आवश्यक है. जिसके चलते 2019 में 75 फीसदी से अधिक अंक लाकर पास हुए विद्यार्थियों को भी लैपटॉप वितरित किए जाए.

ज्ञापन देने वालों में हीरेंद्र दिशांक, संयम, आदित्य बाजपेयी, अंत्योदय पांडे, आदित्य दुबे, प्रदीप कुशवाह, प्रदीप रजक, सौरव साहू, राकेश जाटव, पुष्पेंद्र पाराशर, पवन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details