रायसेन। जहां एक तरफ सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है वहीं दूसरी ओर वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा कुछ हद तक छूट दी गई थी. जिसके बाद बाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मोटरसाइकिल पर 3 सवारी बैठकर बेधड़क घूमते हुए नजर आए.
लॉकडाउन में थोड़ी छूट के बाद वाहन चालक उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां - lockdown
रायसेन जिले के सिलवानी में लॉकडाउन में छूट मिलने के वाहन चालकों की लापरवाही देखने को मिल रही है. वाहन चालक खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिस पर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है.
शहर में इन नियमों का पालन ना तो वाहन चालक कर रहे हैं और न ही प्रशासन, ऐसे में वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. यही वजह है कि सड़कों पर कम उम्र के बच्चे भी तेज गति से वाहन चलाते नजर आ रहे हैं. इन बच्चों के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही वाहनों के दस्तावेज हैं.
वाहन चालकों पर पुलिस प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई भी नहीं कर रहा है. वाहन चालक जहां यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर ठेंगा दिखा रहे हैं वहीं हालत ये है कि एक वाहन पर तीन लोग बैठकर तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, प्रशासन लगातार लोगों को समझाइस भी दे रहा है.