रायसेन: जिले के सुलतागंज निवासी दीपेश साहू भोपाल एम्स में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. लेकिन नौकरी से छुट्ठी लेकर वो घर लेकिन फिर लॉकडाउन में फंस गया, और ड्यूटी पर वापस न जा सका. बाद में उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद घर के पास ही दुकान खोली लेकिन लॉकडाउन के चलते वो भी बंद हो गई.
गार्ड की नौकरी जाने के बाद युवक लॉकडाउन में सब्जी बेचने के साथ कर रहा समाजसेवा - raisen news
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने में गरीब लोग भी पीछे नहीं हट रहे हैं. रायसेन में एक युवक लॉकडाउन में सब्जी बेचकर अपने घर का पालन पोषण करने के साथ हर दिन 5 लोगों से अधिक जरूरतमंदों को सब्जी मुफ्त में देता है.
![गार्ड की नौकरी जाने के बाद युवक लॉकडाउन में सब्जी बेचने के साथ कर रहा समाजसेवा After going to guard job in Raisen, youth doing social service with selling vegetables in lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7022290-231-7022290-1588348235828.jpg)
गार्ड की नौकरी जाने के बाद युवक लॉकडाउन में सब्जी बेचने के साथ कर रहा समाजसेवा
दीपेश ने हार नहीं मानी और लॉकडाउन में ठेले पर सब्जी बेचने का काम चालू किया अब घर-घर जाकर सब्जी बेच रहा है. जिस से सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो रहा है. और दिनभर में 300-400 रुपये की आय भी हो रही है साथ ही कुछ गरीब लोगों के पास पैसे नहीं होने पर उनको सब्जी मुफ्त में दे रहा है. दीपेश खुद मास्क हाथ में दस्ताने लगाकर खुद और दूसरों की सुरक्षा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सब्जी बेचने के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहा है.