मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन की अपील

रायसेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सिलवानी में लोगों से अपील की है कि वो जनता कर्फ्यू का समर्थन करें.

administration-is-strict-regarding-corona-support-jantacurfew
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, जनता कर्फ्यू का समर्थन करें

By

Published : Mar 21, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:48 AM IST

रायसेन।कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए, सिलवानी में 22 तारीख को पूरा मार्केट बंद करने को लेकर दुकानदारों से आह्वान किया है. अधिकारियों ने अपील की है कि जनता कर्फ्यू का सभी लोग सहयोग करें, साथ ही अपना बचाव करते हुए मास्क पहनें, अपने हाथों को साबुन से धोएं, छींकते वक्त रुमाल का इस्तेमाल करें साथ ही खांसने वाले इंसान से 1 मीटर की दूरी बनाएं.

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, जनता कर्फ्यू का समर्थन करें

एसडीएम अनिल जैन ने कहा कि ये सब जनता की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया की रोज उपयोग आने वाले सामान की दुकानें खुली रहेंगी. शराब, चाय, पान की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी. एसडीएम ने कहा कि कोई भी प्रशासनिक काम करे उसे सावधानीपूर्वक मास्क लगाकर करें. सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने सभी स्टाफ को बुलाकर इस बीमारी को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा. साथ ही चारों सीमाओं को सील करने के भी आदेश दिए हैं, होटल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को रुकने से मना कर दिया गया है.

वहीं उन्होंने सिलवानी नगर के सभी प्रतिष्ठानों से मांग की है कि सभी एक दिन के कर्फ्यू में अपना सहयोग दें और प्रतिष्ठान बंद करें.

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details