मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेनः कोरोना को लेकर प्रशासन सजग, सब्जी व्यापारियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण - Dewas administration strict on Corona

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रायसेन प्रशासन सतर्क है, जिले में लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है,वहीं बाजारों में भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है.

Administration alert about Corona in Raisen
कोरोना को लेकर प्रशासन सजग

By

Published : May 11, 2020, 7:38 PM IST

रायसेन।कोरोना को लेकर रायसेन प्रशासन सतर्क है, जिले में लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, वहीं बाजारों में भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है. सोमवार को भी सब्जी मंडी पर अपनी सब्जियां लेकर बेचने आने वाले किसानों और दुकानदारों की स्क्रीनिंग की गई.

कोरोना को लेकर प्रशासन सजग

जिला प्रशासन ने रायसेन में कोविड-19 संक्रमण के चलते लगे कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील दी है. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सजग रहे. इस दौरान भीड़ वाले सभी इलाको में स्क्रीनिंग की गई. सब्जी मंडी में किए स्वास्थ्य परीक्षण में ढाई सौ से तीन सौ किसानों का परीक्षण किया गया. साथ ही संक्रमण से बचने और उसे सुरक्षित कैसे रहा जाए इसके भी उपाय बताए जा गए.

सुबह से मंडी में आने वाले थोक और फुटकर व्यापारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, इसके अलावा उदयपुरा में थर्मल स्कैनिंग के द्वारा व्यापारियों की स्क्रीनिंग की गई. व्यापारियों को अपने कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कौन-कौन से एतिहात रखना है, इसकी जानकारी दी गई. मंडी में आने वाली सभी से अपील की गई की किसी को भी सर्दी खांसी बुखार होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाए और डॉक्टर को दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details