रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील के वार्ड नम्बर 4 में एक कौवे की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने जिले के सभी जल संरचनाओं, पॉल्ट्री फार्म और मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरूक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क
रायसेन जिले में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. जहां एक कौवे की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने तालाब, पॉल्ट्री फार्म और मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर सेंपल लिए.
बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा दल द्वारा जिले में डेम, तालाब, बैराज और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. साथ ही पॉल्ट्री फार्म और मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करते हुए उन्हें बर्ड फ्लू के लक्षणों और रोग से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई. दल ने जल संरचना क्षेत्र, पॉल्ट्री फार्म और मांस विक्रेताओं की दुकानों से नमूने भी लिए गए.