भोपाल/ रायसेन। मध्य प्रदेश सरकार ने रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों को संबोधित किया.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानून को लेकर किसानों से अपनी बात कही. पीएम ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा जब तक हमारी सरकार है, तब तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 क्लिक के माध्यम से 35 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि ट्रांसफर की. इस दौरान सीएम शिवराज ने भी किसानों को संबोधित किया.
'किसानों के विश्वास पर खरा उतरूंगा'
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो विश्वास आपने मुझ पर किया है, जान चली जाए लेकिन उसे नहीं टूटने देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी से बड़ा किसान हितैषी देश में कोई और नहीं है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देश के हर एक पात्र किसान तक पहुंचाया जाएगा.
- किसान सम्मान निधि के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को 6000 केंद्र सरकार और 4000 रूपए प्रदेश सरकार की तरफ से मिलाकर 10 हजार प्रति किसान को ये राशि दी जाएगी.
- कृषि का कानून को लेकर सीएम शिवराज ने किसानों को भरोसा दिलाया कि देश में ना तो कोई मंडी बंद हुई हैं और ना ही होगीं. कांग्रेसी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मंडी बंद नहीं होंगी. किसानों को उनकी फसल का सबसे अच्छा दाम मिलेगा. पिपरिया में किसानों के द्वारा बेची गई फसल, यह कृषि कानून के लाभ का सबसे बड़ा उदाहरण है.
- पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने ब्याज की गठरी प्रदेश पर रखी है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान इसे उतारेगा. इनके बड़े नेता दिग्विजय सिंह और राहुल बाबा आंसू बहा रहे हैं.राहुल बाबा को यह भी नहीं पता कि गुड़ गन्ने से निकलता है या मशीन से निकलता है.
- सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा है. उन्होंने मंच से नारा दिया कि 'मोदी जी आप आगे बढ़ो हमारा किसान आपके साथ है.'
नए कृषि कानूनों पर पीएम मोदी का संबोधन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डिजिटल माध्यम से जुड़े सभी किसानों का स्वागत करता हूं. डिजिटल तरीके से किसानों के बैंक खाते में जो मदद पहुंचाई जा रही है वो टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हुआ है. कृषि कानून को लेकर नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, जो काम 25 से 30 साल पहले हो जाना चाहिए था. वह अब हो रहा है.
- पीएम मोदी ने कहा कि यह कृषि कानून अचानक नहीं आए हैं. देश की सरकार ,राज्य सरकार, देश के किसान संगठन ,कृषि एक्सपर्ट अर्थशास्त्री ,वैज्ञानिक ,और हमारे यहां के प्रोग्रसेव किसान भी लगातार कृषि क्षेत्र में सुधार की मांग करते आए हैं उसके बाद यह कानून आया है. लेकिन कुछ लोग हैं जो किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. राजनीतिक जमीन जोतने के खेल खेले जा रहे हैं.यह लोग किसान के कंधे पर बंदूक रखकर वार कर रहे हैं.
- यह वही लोग हैं जो स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबा कर रखे हुए थे, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने फाइल को बाहर निकाला और किसानों से के हित में जुड़े उन नियमों को कानून में शामिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा जब तक उनकी सरकार है,एमएसपी कभी बंद नहीं होगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खातों में डाली जाने की घोषणा भी की और कहा कि मैं उस दिन भी किसानों से एक बार फिर संवाद करूंगा.
प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में हुआ कार्य्रकम का प्रसारण