रायसेन।लाॅकडाउन की अवधि में इजाफा होने के बाद अब प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सांची विकास खंड के सलामतपुर में अनेक गांवों में जाकर शासन की गाइडलाइन का पालन करने को कहा.
सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने का बताया महत्व
दोनों अधिकारी कस्बा सलामतपुर और सांची के अलावा सुनारी, रातातलाई, अम्बाडी, सेमरा, बेरखेडी, दीवानगंज, ढकना, चपना, ताजपुर, मेहगांव, कोडी, खनपुरा, गोपालपुर भी गए. ग्रामवासियों को कोविड की गाइडलाइन और लाॅकडाउन के संबंध में राज्य शासन और कलेक्टर के निर्देशों से अवगत कराया. जो नागरिक उल्लंघन करते पाए गए उन्हें चेतावनी दी गई. इसी प्रकार बिना मास्क के और अकारण घूमते हुए लोगों को उचित समझाइश दी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने का महत्व बताया.