रायसेन। जिले केसिलवानी तहसील अंतर्गत बड़ा देवरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हआ, जहां एक परिवार की खुशियां चंद मिनटों में छीन गईं. परिवार में मातम सा छा गया, बता दें कि खेत में काम करने वाले गरीब मजदूर के तीनों बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.
एक ही परिवार के तीनों बच्चों की मौत
बाड़ा देवरी में रहने वाला राधेश्याम वंशकार मजदूरी पर गया था, वहीं उसकी पत्नी राशन लेने दुकान गई थी. इस बीच उनके तीनों बच्चे नहाने के लिए घर से चले गए. वे सड़क बनाने के लिए की गई अवैध खुदाई से बने गड्ढे में उतर गए लेकिन इसके बाद बाहर नहीं आ सके. तीनों की लाशें ही बाहर आ सकीं. बताया जाता है कि जिस गड्ढे में बच्चों की डूबने से मौत हुई वह अवैध रुप (illegal mining) से बनाया गया था. अवैध खनन सड़क बनाते समय हुआ था और इस कारण वहां गड्ढा हो गया था.