रायसेन। जिले के सलामतपुर में बागोद गांव के जंगल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मां के छोड़कर चले जाने से परेशान था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी सलामतपुर देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बागोद गांव के चौकीदार गब्बर ने सूचना दी थी कि बागोद गांव के लालू उर्फ काशीराम सहरिया ने जंगल में रस्सी का फंदा बनाकर पेड़ पर फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल बागोद के जंगल में पहुंची और पेड़ पर लड़के लालू के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
19 मार्च 2020 को सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले बागोद गांव से डायल 100 पर सूचना आई थी कि एक युवक मरने का बोलकर जंगल की तरफ भागा है. तब सलामतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फांसी लगाने की तैयारी कर रहे युवक की जान बचा ली थी.
2 एकड़ जमीन पर खेती करके गुजारा करता था लालू
मृतक लालू उर्फ काशीराम की बागोद गांव में खेती की लगभग 2 एकड़ जमीन है. जिस पर खेती करके वो अपना गुजर बसर करता था. वह 5 भाइयों व एक बहन में तीसरे नम्बर का था. उसके दो छोटे भाई भी हैं. जो उसके साथ ही खेत पर टपरिया बनाकर रहते थे. वहीं गांव के लोगों ने बताया है कि पहले उसके पिता की मृत्यु हुई. फिर उसके छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली एवं उसकी मां भी दूसरी शादी करके कहीं और चली गई. मां के जाने के बाद लालू बहुत दुखी रहने लगा था. इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.