मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, तंगहाली में जिंदगी जीने को मजबूर - रायसेन

रायसेन में एक गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. जबकि वह गरीब एड्स से पीड़ित है.

a-poor-man-is-not-getting-the-benefits-of-government-facilities-in-raisen
गरीब को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

By

Published : Feb 2, 2020, 12:03 AM IST

रायसेन।राज्य और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की सच्चाई तब सामने आई,जब एक जरूरतमंद गरीब को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. सिलवानी नगर में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले से एचआईवी की बीमारी से परेशान है. इस बीमारी का शिकार उसके बच्चे भी हो गए हैं. जिसका वह भोपाल में इलाज करा रहे हैं.

गरीब को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ


गरीब की पत्नी के पेट का ऑपरेशन हुआ. जिसके लिए उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी का इलाज कराया. जहां एक तरफ शासन-प्रशासन अपनी योजनाओं का बखान कर रहा है, लेकिन गरीब को अभी तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है. पीड़ित ने बताया कि उसके चार बेटे हैं.


पीड़ित का कहना है कि आज तक नगर पंचायत से भी उसे किसी योजना का लाभ नहीं मिल सका. वह एक टूटी फूटी पॉलीथिन की बनी झुग्गी में अपना जिंदगी व्यतीत कर रहा है. जिसको लेकर आज नगर पंचायत सीएमओ अशोक कैथल और एसडीएम अनिल जैन से उसने अपनी इच्छा मृत्यु को लेकर गुहार लगाई. जिस पर उन्होंने कहा कि हम उसको जल्द ही पात्र बनाकर यहां से मुख्यमंत्री सहायता के लिए भेजेंगे. जिससे कि उसे इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details