मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'दस्तक' के तहत घर-घर दस्तक देगी मेडिकल टीम, 0 से 5 साल तक के बच्चों का करेगी स्वास्थ्य परीक्षण

रायसेन में बाल मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से 10 जून से 20 जुलाई तक दस्तक अभियान चल रहा है.

दस्तक अभियान चलाया जा रहा

By

Published : Jul 1, 2019, 11:25 PM IST


रायसेन। बाल मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से 10 जून से 20 जुलाई तक दस्तक अभियान चल रहा है. इसी कार्यक्रम के चलते दीवानगंज के मुस्काबाद में दस्तक अभियान के तहत 0 से 5 साल के बच्चों को फॉलोअप किया गया.


दस्तक अभियान के तहत एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का संयुक्त दल बनाकर सभी गांवों में घर-घर जा रहे हैं. जहां वे 0 से 5 साल तक के बच्चो में कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग की पहचान, एसएनसीयू, एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फॉलोअप कर रही हैं.

दस्तक अभियान चलाया जा रहा


बच्चो में जन्मजात विकृति की पहचान व सभी बच्चों में विटामिन ए का अनुपूरण किया जा रहा है. दस्तक अभियान का उद्देश्य है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों में होने वाली बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर उसे ठीक किया जाए. जिससे बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके.


अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान की की जा रही है. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल को सहयोग प्रदान किया जाए. जिससे दस्तक अभियान को सफल बनाया जा सके

ABOUT THE AUTHOR

...view details