रायसेन।जिले के गैरतगंज में एक 82 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को मात दी है. कोरोना से जंग जीतने वाली इस बुजुर्ग महिला का नाम प्रभा जैन है. बुजुर्ग महिला का 5 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद टेस्ट किया गया था, जिसके बाद वह 8 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
- 10 दिनों तक चला महिला का इलाज
कोरोना संक्रमित होने के बाद बुजुर्ग महिला को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां वह 6 दिनों तक आईसीयू और 3 दिन जरनल वार्ड में रही. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 10 दिन इलाज के बाद महिला की पिछले दिनों फिर से जांच की गई जिसमें वह नगेटिव पाई गई हैं.