रायसेन। जिले के सिलवानी में शनिवार को आई कोराना जांच रिपोर्ट में 6 लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमओ डा. एच एन मांडरे ने बताया कि सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा क्षेत्र के लोगों की भी जांच की जाएगी. प्रशासन के द्वारा लोगों को कोराना से बचाव किए जाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन किए जाने का आग्रह भी किया जा रहा है.
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि सिलवानी के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. जल्द ही उन सभी क्षेत्रों को वेरीकेट कर दिया जाएगा.
साथ ही सिलवानी नगर में और आसपास कुल मिलाकर 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. लगातार चालानी कार्रवाई और लोगों को समझाइश के लिए पुलिस प्रशासन के लोग अब और भी सख्ती बरतने को मजबूर हो जाएंगे.
जिले में प्रशासन की लाख अपील के बाद भी लोग प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा बगैर मास्क लगाए सड़कों पर निकलने वाले लोगों के चालान भी बनाए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं.