रायसेन। सांची के नरखेड़ा गांव में 40 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किसानों से मुलाकात की और उन्हें उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. सांची के ग्राम नरखेड़ा में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. जिसमें लगभग 40 एकड़ खेत की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से सैकड़ों एकड़ की फसल को बचा लिया गया.
आग लगने के बाद घटनास्थल पहुंते मंत्री प्रभुराम चौधरी शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत में लगी आग, करीब पांच एकड़ फसल जलकर राख
आगजनी में चार किसानों की फसल स्वाहा
मौके पर सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दीवानगंज सत्येंद्र दुबे पहुंचे. सांची से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची लेकिन जब तक 40 एकड़ की फसल जलकर खाक हो चुकी थी. इस आगजनी में चार किसानों को नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मौके पर पहुंचे और जली हुई फसल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री से क्षेत्र में एक फायर बिग्रेड गाड़ी की मांग की. ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल इंजन वाले पानी के टैंकर देने की अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वही आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.