रायसेन। महाराष्ट्र के अहमदनगर से आए 35 प्रवासी मजदूर सिलवानी थाना प्रांगण में पहुंचे. प्रशासन के द्वारा सभी के नाम रजिस्टर्ड कर जानकारी ली गई और सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एच एन माण्डरे द्वारा अपनी टीम के साथ सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
महाराष्ट्र से सिलवानी पहुंचे 35 मजदूर, प्रशासन ने श्रमिकों को भेजा घर - Migrant laborers reached Silvani
35 मजदूर महाराष्ट्र से रायसेन के सिलवानी पहुंचे जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके बाद प्रशासन ने बस के माध्यम से उनको घरों तक पहुंचाया.
![महाराष्ट्र से सिलवानी पहुंचे 35 मजदूर, प्रशासन ने श्रमिकों को भेजा घर 35 laborers reached Silvani from Maharashtra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7276358-253-7276358-1589972980990.jpg)
जिसके बाद सभी प्रवासियों को प्रशासन ने बस में बिठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया. साथ ही मजदूरों को सलाह दी गई है कि वो अपने घरों में ही होम आइसोलेट हो जाए. सिलवानी में उनको खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए, साथ ही उनको प्रशासन की तरफ से ये भी हिदायत दी गई कि 14 दिनों तक वो अपने घरों पर ही रहेंगे. कहीं भी नहीं जाएंगे, किसी भी व्यक्ति के संपर्क में ना आएं और घर पर रहकर ही 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहें. कोई व्यक्ति अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो प्रशासन के द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.