मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलवानी में शुक्रवार को 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आईं पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 4 - सिलवानी में मेडिकल संचालक कोरोना पॉजिटिव

सिलवानी में मेडिकल संचालक के परिवार में तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सिलवानी में कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई है.

3 more people found Corona positive in silvani
सिलवानी में शुक्रवार को 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आईं पॉजिटिव

By

Published : Jun 12, 2020, 5:19 PM IST

रायसेन। देशभर के साथ-साथ प्रदेश में भी लगातार कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आ रही है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,241 पहुंच चुका है, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 7042 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में 431 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं.

इसी कड़ी में रायसेन के सिलवानी में भी गुरूवार को देर रात मेडिकल संचालक के परिवार में तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, सिलवानी बीएमओ डॉ एचएन मांडरे ने इसकी पुष्टि की है.

मेडिकल संचालक के परिवार में 29 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन तीनों मरीजों को एंबुलेंस के जरिए कोविड सेंटर भेजा गया है, नगर के दो वार्डों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ताकि कोई आ जा न सकें. वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र को भी सेनिटाइज किया गया है. इसी के साथ सिलवानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details