रायसेन। अलीगंज सिवनी गांव में शासन के निर्देश पर गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी परमिट धारियों को 3 माह का राशन वितरण किया गया. वहीं अलीगंज सिवनी के सेल्समैन अंकित रघुवंशी की छवि धूमिल करने के लिए तथाकथित लोगों ने निराधार फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया.
शासन के निर्देश पर परमिटधारियों को बांटा गया 3 महीने का राशन - Poverty Line Permit
रायसेन के अलीगंज सिवनी गांव में परमिट धारियों को 3 महीने का राशन वितरण किया गया.
शासन के निर्देश पर परमिट धारियों को बांटा गया 3 महीने का राशन
जिसमें कुछ ऐसे लोगों के वर्जन लिए गए जिनका उस गांव में ना ही नाम है और ना ही उनके पास राशन कार्ड है. ऐसे लोग कह रहे हैं कि उन्हें राशन नहीं मिला जबकि राशन लेने के लिए गरीबी रेखा का परमिट होना जरुरी है. कुछ कार्डधारियों ने यह भी बताया कि उनसे यह कहने के लिये कहा गया की 3 माह का राशन नहीं मिला. सभी ने इस बात की जानकारी उन्होंने कैमरे के सामने दी और कहा कि पूरा 3 माह का राशन मिला है और अपने राशन कार्ड पर 3 माह का राशन लिखा हुआ भी दिखाया.
Last Updated : Mar 30, 2020, 11:40 PM IST