मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासन के निर्देश पर परमिटधारियों को बांटा गया 3 महीने का राशन - Poverty Line Permit

रायसेन के अलीगंज सिवनी गांव में परमिट धारियों को 3 महीने का राशन वितरण किया गया.

3 months ration distributed to permit holders in Raisen
शासन के निर्देश पर परमिट धारियों को बांटा गया 3 महीने का राशन

By

Published : Mar 30, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:40 PM IST

रायसेन। अलीगंज सिवनी गांव में शासन के निर्देश पर गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी परमिट धारियों को 3 माह का राशन वितरण किया गया. वहीं अलीगंज सिवनी के सेल्समैन अंकित रघुवंशी की छवि धूमिल करने के लिए तथाकथित लोगों ने निराधार फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया.

शासन के निर्देश पर परमिट धारियों को बांटा गया 3 महीने का राशन

जिसमें कुछ ऐसे लोगों के वर्जन लिए गए जिनका उस गांव में ना ही नाम है और ना ही उनके पास राशन कार्ड है. ऐसे लोग कह रहे हैं कि उन्हें राशन नहीं मिला जबकि राशन लेने के लिए गरीबी रेखा का परमिट होना जरुरी है. कुछ कार्डधारियों ने यह भी बताया कि उनसे यह कहने के लिये कहा गया की 3 माह का राशन नहीं मिला. सभी ने इस बात की जानकारी उन्होंने कैमरे के सामने दी और कहा कि पूरा 3 माह का राशन मिला है और अपने राशन कार्ड पर 3 माह का राशन लिखा हुआ भी दिखाया.

Last Updated : Mar 30, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details