भोपाल। विधानसभा उपचुुनाव को लेकर सूबे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में कई तरह रंग देखने मिल रहे हैं. इंदौर के बाद आज रायसेन से करीब कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्तव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी सिंधिया समर्थक नेता हैं और सत्ता परिवर्तन के दौरान ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.