मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, 200 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन - वीडी शर्मा

विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. आज पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. पढ़िए पूरी खबर....

Congress workers joined BJP
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी ज्वाइन

By

Published : May 23, 2020, 7:11 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:52 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुुनाव को लेकर सूबे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में कई तरह रंग देखने मिल रहे हैं. इंदौर के बाद आज रायसेन से करीब कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्तव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइ की बीजेपी

पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी सिंधिया समर्थक नेता हैं और सत्ता परिवर्तन के दौरान ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.

आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रभु राम चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. इसके पहले इंदौर के सांवेर में मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्तव में कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वाइन की थी.

वहीं इस बारे में एमपी बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज विष्णुदत्त शर्मा और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में रायसेन जिले के 200 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रभु राम चौधरी व विधायक रामपाल सिंह मौजूद रहे.

Last Updated : May 23, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details