मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में बेरोजगारों की होगी बल्ले-बल्ले, 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती - स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कमलनाथ सरकार नए साल में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये प्रक्रिया जनवरी में शुरु कर दी जाएगी. रायसेन पहुंचे मंत्री प्रभुराम ने जिले को कई सौगातें दी.

Prabhuram Chaudhary
डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्कूल शिक्षा मंत्री

By

Published : Dec 27, 2019, 11:49 PM IST

रायसेन।प्रदेश की कमलनाथ सरकार नए साल में बंपर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नए साल में कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश में होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी महीने में शुरु कर दी जाएगी. जिसमें 17 हजार उच्चतर और पांच हजार छह सौ माध्यमिक शिक्षक शामिल होंगे. ताकि प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके. इससे प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का बोझ भी कम होगा.

रायसेन जिले को मिली कई सौगातें
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले को कई सौगातें दी. जिला अस्पताल में तीन वेंटीलेटर और एक डिजिटल एक्सरे मशीन भी अस्पताल को मिली. जबकि सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस भी अस्पताल को दी गई है. मंत्री ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए कमलनाथ सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details