रायसेन। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है, खासकर इंदौर जैसी जगह से लौटे मरीज कोरोना संदिग्ध पाए जा रहे हैं, इसी के चलते हाल ही में रायसेन की दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इंदौर से लौटी दो महिलाएं मिली कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित 67
रायसेन में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, ये दोनों महिलाएं इंदौर से लौटी थी.
रायसेन
ये दोनों महिलाएं इंदौर से ही आयी थी, जिनमें से एक महिला इंदौर से खरगोन और दूसरी महिला इंदौर से सिलवानी पहुंची थी. इंदौर से आने के बाद दोनों को क्वॉरेनटाइन सेंटर में रखा गया था. अब दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को कोविड केयर सेंटर में रेफर किया गया है.
रायसेन जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है, जबकि स्वस्थ होकर 56 लोग अपने घर भी पहुंचे हैं और संक्रमण से अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.