मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते वक्त दो सगे भाइयों को लगा करंट, एक की मौत - गणेश उत्सव

सिलवानी में विघ्नहर्ता की झांकी सजाते वक्त 14 साल के किशोर को करंट लग गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के चक्कर में उसका बड़ा भाई भी झुलस गया, जिसका इलाज चल रहा है.

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते करंट लगने से 14 साल के लड़के की मौत

By

Published : Sep 3, 2019, 1:07 PM IST

रायसेन। गणेश उत्सव की चौतरफा धूम है, जबकि रायसेन जिले के सिलवानी में रविवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने एक परिवार पर ही विघ्न का पहाड़ गिरा दिया है, जहां झांकी सजाते समय करंट लगने से 14 साल के किशोर की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया है, जिसे सिलवानी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.

विघ्नहर्ता की झांकी सजाते समय 14 साल के किशोर की करंट लगने से मौत


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बम्होरी कस्बे के पास के दिल्हरी गांव में भगवान गणेश की झांकी सजाते वक्त 14 साल के नाबालिग अरुण बैरागी को करंट लग गया, जिसे देख उसका बड़ा भाई अंशुल बचाने की कोशिश करने लगा, तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया.


बता दे कि जब बच्चों के परिजन उन्हें बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो वहां पदस्थ डॉक्टर दत्ता शराब के नशे में था, जिसके चलते बच्चों का इलाज समय पर नहीं हो सका, फिर परिजन वहां से सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां अंशुल का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details