मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 दिवसीय रामलीला का समापन, 51 फीट ऊंचे रावण के पुतला का किया गया दहन - raisen news

रायसेन में चल रहे 14 दिवसीय रामलीला का समापन किया गया. जिसके बाद 51 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Jalaga 51 feet high effigy of Ravana
रामलीला के समापन के बाद हुआ रावण दहन

By

Published : Jan 10, 2020, 3:53 AM IST

रायसेन। शहर में सांची रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे 14 दिवसीय रामलीला का समपान किया गया. जिसके बाद भगवान श्रीराम ने युद्ध में रावण को पराजित करते हुए लंकापति का वध किया. इस प्रकार एक बार फिर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण का अंत हुआ.

रामलीला के समापन के बाद हुआ रावण दहन

इस अवसर पर रामलीला समिति द्वारा 51 फीट ऊंचा रावण के पुतला दहन किया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे.

बता दें कि इस से पहले नगर में चल रही श्रीराम लीला में रविवार को भगवान राम व रावण की सेना का युद्ध हुआ. इस दौरान मेघनाद ने ब्रह्मशक्ति का प्रयोग कर लक्ष्मण पर प्रहार किया, जिससे ब्रह्मशक्ति लगने से वह मूर्छित हो गए. युद्ध के दौरान अतिकाय सहित कई राक्षसों ने भगवान राम की सेना से युद्ध किया, जिसमें सभी मारे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details