मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश शामिल, जबलपुर से ओडिशा के लिए रवाना हुई टीम - मध्यप्रदेश की टीम में मंडीदीप के खिलाड़ी

मध्यप्रदेश हॉकी टीम की घोषणा मंगलवार को जबलपुर में हुई, इसमें मंडीदीप के खिलाड़ी आतिफ खान और संजू सिंह राजपूत शामिल हुए.

13th National Sub Junior Hockey Championship
13वीं नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप

By

Published : May 17, 2023, 9:28 AM IST

रायसेन।13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप ओडिशा के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश टीम की घोषणा हुई, यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 18 से 28 मई तक विश्व के सबसे बड़े राउलकेला हॉकी स्टेडियम में आयोजित हुई है. इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित मध्य प्रदेश की 18 सदस्यीय टीम में मंडीदीप के आतिफ खान और संजू सिंह राजपूत का चयन हुआ है, इस टीम की घोषणा जबलपुर में हुई है.

मध्य प्रदेश हॉकी टीम की घोषणा:मध्यप्रदेश टीम का चयन जबलपुर में पिछले महीने हुए 3 दिवसीय कड़ी चयन ट्रायल में 52 जिलो के खिलाड़ियों में से किया गया है. जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी दी है, नगर के लिए यह गौरव का विषय है कि दोनों खिलाड़ी खेलो इंडिया सेंटर मंडीदीप के हैं. उन्होंने बताया कि "पुरूष वर्ग में 2017 के बाद पहली बार यह खिलाड़ी कोई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. महिला वर्ग में प्रत्येक वर्ष जिले की कोई खिलाड़ी लगातार प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करती रहीं हैं, प्रदेश टीम मंगलवार रात में जबलपुर से राउलकेला के लिए रवाना हुईं."

  1. चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत पर खेल संचालक ने जताया दुख, कहा- परिवार की मदद करे सरकार
  2. राज्य शूटिंग अकादमी को मिली नई सौगात, मंत्री जीतू पटवारी ने किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश की टीम में मंडीदीप के खिलाड़ी:आतिफ और संजू के चयन पर जिला कलेक्टर अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल, जिला खेल और युवा कल्याण विभाग ने शुभकामनाएं दी. सभी अधिकारियों ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

मध्य प्रदेश हॉकी टीम में इन शहरों से हैं खिलाड़ी:

  1. आतिफ खान- रायसेन
  2. हर्ष यादव- इंदौर
  3. आतिफ सोहेल अली- ग्वालियर
  4. पहलाद सियान- सिवनी
  5. प्रशांत राजपूत- नर्मदापुरम
  6. ओम पटवा- नर्मदापुरम
  7. विश्वास सिंह- इंदौर
  8. पंकज चौहान- मंदसौर
  9. योगेश पांडे- बैतूल
  10. आजाद सुल्तानी- ग्वालियर
  11. सिद्धार्थ बेन- ग्वालियर
  12. रितेंद्र प्रताप सिंह- ग्वालियर
  13. सुदान आबिद- भोपाल
  14. करण गौतम- उमरिया
  15. तुषीर परमार- मंदसौर
  16. आशिर आदिल खान- सिवनी
  17. संजू सिंह राजपूत- रायसेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details