मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो विषय में फेल होने से परेशान 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायसेन में अंग्रेजी और फिजिक्स सब्जेक्ट में फेल हो जाने के चलते 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

12th student commits suicide
12वीं के छात्र ने लगाई फांसी

By

Published : Jul 29, 2020, 5:22 PM IST

रायसेन। उदयपुरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-2 स्थित नर्मदा कॉलोनी में 28 जुलाई यानि मंगलवार की शाम 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. दरअसल जिस समय नाबालिग ने फांसी लगाई थी, उस समय परिजन बाहर गए हुए थे. मृतक कक्षा 12वीं का छात्र था, जिसका सोमवार को परीक्षा परिणाम आया था. अंग्रेजी विषय में 28 नंबर और फिजिक्स की थ्योरी में 17 नंबर आए थे. दोनों विषय में फेल होने की वजह से वह बहुत परेशान था, जिसके चलते उसने फांसी लगाने जैसा कदम उठाया.

मृतक कोटा में जेईई मेंस एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास भी हुआ था, मगर कक्षा 12वीं में फेल होने के चलते उसने यह कदम उठाया. बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि तफ्तीश के दौरान शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details