मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

64 केंद्रों पर 12वीं की परीक्षाएं शुरु, स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद

मध्यप्रदेश बोर्ड की शेष विषयों की परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो गई हैं. जिसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं.

12th-examination-begins-at-64-centers-in-first-shift
परीक्षा शुरू

By

Published : Jun 10, 2020, 6:24 PM IST

रायसेन।मध्यप्रदेश बोर्ड की बची परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो गई हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के विषयों की संशोधित तारीख और केन्द्र परिवर्तन संबंधी प्रवेश-पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है. छात्र एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन उपलब्ध कराये गये प्रवेश-पत्रों में संस्था प्राचार्य का हस्ताक्षर कराना है.

परीक्षा शुरू

जिले में परीक्षा के लिए प्रथम पाली में कुल 64 केंद्रों पर 6 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं, वहीं छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोरोना को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उनको उचित रूप से कर सकें. सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर आने वाले सभी छात्रों की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है.

परीक्षा शुरू

छात्र हित में निर्णय लिया गया है कि यदि कोई छात्र जिला परिवर्तन के कारण या किसी अन्य कारण से प्रवेश-पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर कराने में असमर्थ है, तब भी छात्र को परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा. जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यार्थी इस कारण परीक्षा से वंचित न रहे.

इसी परिस्थिति में छात्र जिस जिले में रह रहा है, उन्हें उसी जिले से परीक्षा में शामिल होने की सुविधा दी गई है, कुछ विस्थापित छात्र उक्त सुविधा के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत अपने पूर्व जिले के परीक्षा केन्द्र से ही शामिल होना चाहते हैं. ऐसे छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने की स्थिति में परीक्षा में शामिल कराते हुए स्थानांतरित जिले के शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details