रायसेन।मध्यप्रदेश बोर्ड की बची परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो गई हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के विषयों की संशोधित तारीख और केन्द्र परिवर्तन संबंधी प्रवेश-पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है. छात्र एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन उपलब्ध कराये गये प्रवेश-पत्रों में संस्था प्राचार्य का हस्ताक्षर कराना है.
जिले में परीक्षा के लिए प्रथम पाली में कुल 64 केंद्रों पर 6 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं, वहीं छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोरोना को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उनको उचित रूप से कर सकें. सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर आने वाले सभी छात्रों की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है.