मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल संचालक के घर से 12 तोला सोना चोरी, जांच में जुटी पुलिस - 14 tola gold stolen

रायसेन में एक स्कूल संचालक के घर से चोरों ने 13 तोला सोना चोरी कर फरार हो गए. आरोपियों को घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर में कोई भी मौजूद नहीं था.

Scattered luggage
बिखरा पड़ा सामान

By

Published : Jan 15, 2021, 4:56 AM IST

रायसेन।जिले के यशवंत नगर कॉलोनी में एक स्कूल संचालक के घर पर चोरों ने धाबा बोल दिया. इस दौरान आरोपी घर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 12 से 14 तोला सोना चोरी कर ले गए. पुलिस के मुताबिक स्कूल संचालक की पत्नी का 2 साल पहले ही देहान्त हो चुका है. लेकिन घर की अलमारी में बेटी की शादी के लिए गहने रखे हुए थे. वहीं अलमारी में कुछ नगद भी रखा हुआ था उसे भी आरोपी अपने साथ ले गए.

आरोपियों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए घर से 14 तोला सोना सहित पैसे ले गए. इस दौरान चोरों ने घटना के दौरान घर के सामान को तीतर बितर कर दिया. चोरी का पता जब उस समय लगा, जब स्कूल संचालक के छोटे भाई का वहां से गुजरना हुआ. तब उन्होंने देखा कि उनके बड़े भाई के घर का ताला टूटा हुआ है, जिसे देखकर उन्होंने तुंरन्त अपने बड़े भाई को फोन पर चोरी की सूचना दी. क्योंकि स्कूल संचालक किसी काम से विदिशा गए हुए थे, जिसके बाद उनके छोटे भाई ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही टीआई ने मौका पर पहुंचकर निरीक्षण किया. वहीं फरियादी का कहना है कि आरोपी घर से लगभग 12 से 14 तोला सोने चोरी करके ले गए हैं. थाना कोतवाली ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details