रायसेन। विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर के पास बसा आशापुरी गांव ऐतिहासिक धरोहरों और अनूठे शिवलिंग के कारण अपनी एक अलग पहचान रखता है, गांव में प्राचीन शिवलिंग पर अभिषेक करने से लोगों की मुरादे पूरी होती है, आशापुरी गांव के चौराहे के पास स्थित 1,108 छोटे शिवलिंगों को अपने में समाहित करने वाले प्राचीन शिवलिंग को भिलोटा देव के नाम से जाना जाता है, यहां स्थाति प्राचीन शिवलिंग की पूजा करने से श्रद्धालुओं को एक ही बार में 1,108 शिवलिंग की पूजा करने का सौभाग्य मिलता है.
एक महात्मा ने इस स्थान का नाम रखा था 'भिलोटा देव'
यहां के पुजारी बताते हैं, कि एक बार पूजा करने से 1,108 शिवलिंग की पूजा होती है, काफी पहले यहां एक महात्मा रहते थे, उन्होंने ही इस स्थान का नाम भिलोटा रखा था, तब से इस स्थान को भिलोटा देव कहा जाने लगा.
बड़ी संख्या में पहुंचते हैं भक्त
शिवलिंग दर्शन और पूजा करने राजधानी भोपाल सहित दूर दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिव भक्त यहां आते है, मंडीदीप से आये शिव भक्त आशीष दुबे ने बताया कि यहां महादेव के दर्शन कर काफी अच्छा लगा, भगवान शिव के दर्शन करने से मन को शांति मिलती है.