मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम, 106 पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका - रायसेन न्यूज

जिला मुख्यालय स्थित वैक्सीनेशन का कार्यक्रम एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई.

corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 6, 2021, 1:09 PM IST

रायसेन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन-प्रतिदिन कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. हर क्षेत्र में ग्रामीण हो या शहरी सभी जगह स्टॉल लगाकर शासकीय कार्यालयों में नागरिकों के लिए वैक्सीन लगवाई जा रही है. इस बीच जिला मुख्यालय स्थित रक्षित निरीक्षक केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी में किया गया.

लोगों से की वैक्सीनेशन की अपील
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ नगर की सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई. जिले के नागरिकों से भी अपील की कि अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन लगवाएं. बता दें कि विगत दिनों से लॉकडाउन के समय से नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना कार्य कर रहे थे.

106 पुलिसकर्मियों ने लगवाई वैक्सीन
इसी बीच नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में समिति के सक्रिय सदस्य जिसमें नगर संयोजक नरेश उपाध्याय, प्रेमनारायण मालवीय, मोतीलाल चंदेल रविशंकर जोशी हेमराज विश्वकर्मा कमलेश विश्वकर्मा अनिल, उमेश लोधी लखन सिंह हरपाल सिंह दीपक कुशवाह अरुण प्रजापति मोहन विश्वकर्मा आदि ने वैक्सीन लगवाई.इस बीच उपस्थित फ्रंट लाइन वर्कर के बाद उनके परिवार को वैक्सीन लगाने के विशेष अभियान के तहत, 106 पुलिसकर्मियों और परिवार सदस्यों और नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details