मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 लाख रुपये कीमत का 10 टन खाद्य तेल जब्त - रायसेन में 10 टन खाद्य तेल जब्त

मिलावट खोरी के खिलाफ चल रहे अभियान में रायसेन में 10 टन खाद्य तेल जब्त किया गया है.

edible oil seized in Raisen
10 टन खाद्य तेल जब्त

By

Published : Feb 2, 2021, 2:07 AM IST

रायसेन।कलेक्टर के निर्देश पर मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को गैरतगंज में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के दल ने संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम ने 10 टन खाद्य तेल जब्त किया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीमा पथरोल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गैरतगंज के शैलेश नायक ट्रेडर्स गैरतगंज जो स्टार गोल्ड, अनमोल गोल्ड तथा कार्तिक ब्रांड सोयाबीन तेल नाम से पैक किया जा रहा था. निरीक्षण में कॉटन सीड आयल मिला है. सोयाबीन आयल नहीं मिला.

मिलावट की अशंका पर 6 नमूने लिए गए तथा 10 टन 800 लीटर तेल जप्त किया गया, जिसका मूल्य 10 लाख 96 हजार 800 है. जांच अमले द्वारा इस परिसर को सील किया गया. कॉटन सीड आयल का कोई पैकेजिंग मटेरियल विक्रेता दिखा नहीं पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details