पन्ना। कोरोना वायरस से बचाने के लिए युवकों ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है, जिसमें गांव के प्रवेश रास्ते में बैरिकेड्स लगाकर 24 घंटे नि:शुल्क निगरानी की जा रही है. युवक सुबह से रात तक यहां ड्यूटी करते हैं और जो भी व्यक्ति निकलता है उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं. इसके बाद ही प्रवेश करने दिया जाता है. गुजर रहे लोगों को कोरोना से बचने की समझाइश भी दी जाती है.
यह पहल जिला मुख्यालय से लगे कुंजवन गांव के जागरूक युवकों ने शुरू की है. इस तरह 6-6 लोगों की टोली बनाई गई है. उन्हें ग्राम पंचायत से आईडी कार्ड भी प्रदान किए गए हैं,