पन्ना। शहर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहनी पिपरी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे युवक ने गांव की ही एक नाबालिग की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपी इंद्रजीत सिंह लोनिया ने मौका पाकर नाबालिग पर धारदार हथियार से हमलाकर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
सिरफिरे ने धारदार हथियार से की नाबालिग की हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा - traffic jam
पन्ना के कोहनी पिपरी में एक सिरफिरे युवक ने नाबालिग की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. घटना से गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे 39 के डायमंड चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया
हत्या करने के बाद आरोपी ने मृतका की छोटी बहन पर भी हमला करने का प्रयास करने लगा. लेकिन वो अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकली. इस हत्याकांड के बाद से कोहनी पिपरी गांव में तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे 39 के डायमंड चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम किया. जिससे लगभग 1 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा और आवागमन रुक गई. किसी तरह एसडीओपी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया.