मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र से ट्रक में भरा अवैध गेहूं बरामद, युवाओं ने पकड़कर पुलिस चौकी को सौंपा - सिंगवारा सोसाइटी

जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के सिंगवारा सोसाइटी के दनवारा खरीदी केंद्र से अवैध रूप से गेंहू ट्रक में भरकर कुछ लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे, जिसे युवाओं ने पकड़ लिया और ट्रक को मोहंद्रा चौकी में खड़ा कराया गया है, जिसकी विभागीय जांच चल रही है.

youth handover a truck loaded with wheat procurement centre wheat to Mohandra Chowki in panna
गेहूं भरा ट्रक

By

Published : Jun 22, 2020, 6:21 PM IST

पन्ना।जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के सिंगवारा सोसाइटी के दनवारा खरीदी केंद्र से अवैध रूप से गेंहू ट्रक में भरकर कुछ लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे, जिसे युवाओं ने पकड़ लिया और ट्रक को मोहंद्रा चौकी में खड़ा कराया गया है, जिसकी विभागीय जांच चल रही है.

गेहूं भरा ट्रक

बताया जाता है कि खरीदी केंद्र दनवारा से गेहूं को ट्रक में लोड कर बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे युवाओं ने पकड़ लिया और मोहंद्रा चौकी में खड़ा करवा दिया है. सिमरिया खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि ये चोरी का गेहूं है.

तहसीलदार सिमरिया ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्रों में लगातार अनियमितताएं देखने को मिलती रही हैं, इस बारे में अभी तक जो जांच हुई है, उसमें ये बात निकलकर सामने आई है कि ये गेहूं खरीदी केंद्र पर ही 60 किलो प्रति बोरी की दर पर ट्रक में लोड किया गया है और व्यापारियों के यहां बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. प्रशासन ने इसकी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details