पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई में चांदा घाटी के पास बेकाबू बाइक खाई में गिर गई, जहां मौके पर एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है, जिसे इलाज के लिए कटनी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर - एमपी में सड़क हादसों के मामले
पन्ना जिले के पवई में चांदा घाटी के पास बेकाबू बाइक खाई में गिर गई, जहां मौके पर एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है, जिसे इलाज के लिए कटनी के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
![सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर Road accident in Panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8272462-30-8272462-1596390032618.jpg)
पन्ना में सड़क हादसा
बताया जा रहा है की बाबूलाल आदिवासी एवं धर्मेंद्र आदिवासी नाम के दो युवक कटनी से पन्ना के बघाई मोड़ आ रहे थे, जहां चांदा घाटी के पास अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकरा गई, इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक खाई में गिर गए, हादसे की सूचना डायल 100 को मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया. जहां डॉक्टर एमएल चौधरी ने बाबूलाल आदिवासी को मृत घोषित कर दिया, और धर्मेंद्र आदिवासी गंभीर हालत में कटनी रेफर कर दिया है.