पन्ना। गुना के दलित किसान के परिवार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के बाद किसान ने पत्नी सहित जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, इस मामले में गुरूवार को पन्ना के गांधी चौक पर युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है और शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
पन्ना: गुना में दलित किसान परिवार के साथ मारपीट के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - panna news update
गुना के दलित किसान के परिवार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के विरोध में पन्ना के गांधी चौक पर युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है, और शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
किसान के साथ पिटाई के मामले में युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने जैसे ही शिवराज सिंह का पुतला दहन करने की कोशिश की वैसे ही पुलिस के द्वारा कांग्रेसियों से पुतला छीनने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई. काफी देर चले इस प्रदर्शन के बाद आखिर पुलिस ने पुतला छीन कर उस पर पानी डाल दिया. कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद ही संगीन मामला है, जो ये दर्शाता है कि फिर से किसान विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जंगलराज शुरू हो गया है.