पन्ना। पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम नरगी निवासी युवक की बीच सड़क पर बाइक से गिरने से मौत हो गई. मृतक ग्राम झिरमिला से अपने गांव जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या कर शव सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया है.
पन्ना: बीच सड़क गिरकर बाइक सवार की मौत, परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप - Nargi village in panna district
नरगी गांव में बीच सड़क पर युवक की लाश मिली है. बताया जा रहा है सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है, जबकि परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...
बाइक से गिरकर युवक की मौत
पवई पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी है. साथ ही पन्ना से एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी स्पेशल डॉक्टर टीम से करवाया है.