पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को सरकारी की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए पूरे प्रदेश में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में पन्ना जिले के ग्राम पंचायत मगरपुरा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पंचायत सीईओ और जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव की अध्यक्षता में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मगरपुरा पंचायत में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
पन्ना जिले के मगरपुरा ग्राम पंचायत में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया.
इस कार्यक्रम में ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं के साथ जिले के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जहां सभी विभागों द्वारा शिकायती आवेदन लिए गए. कुछ आवेदनों का तत्काल ही निराकरण भी किया गया. वहीं बाकी हितग्राहियों का निराकरण जल्द ही करने की बात की गई. जिला पंचायत सीईओ बाला गुरु ने कहा कि सभी जागरूक बने जिससे शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकें.
इसके अलावा उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर भी जोर दिया और अभिभावकों से मंच के माध्यम से आग्रह किया कि सभी अपने- अपने बच्चों को विद्यालय भेजें. साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की.