मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टावर पर चढ़ा युवक 8 घंटे बाद उतरा, कहा- न्याय दिलाओ नहीं तो दे दूंगा जान - मोबाइल टावर युवक का हंगामा

शहर के पहाड़ी खेरा क्षेत्र में एक शख्स ने मोबाइल टॉबर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. युवक का कहना था कि उस पर बहुत से फर्जी केस बना दिए गए हैं, इसलिए वह ऐसा कर रहा है. हाथ में पेट्रोल की बोतल और गले में फंदा लगाए युवक घंटों तक हंगामा करता रहा.

panna news
टावर पर चढ़ा युवक

By

Published : Jul 28, 2020, 2:28 PM IST

पन्ना। शहर के पहाड़ी खेरा क्षेत्र में एक शख्स ने मोबाइल टॉबर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. युवक का कहना था कि उस पर बहुत से फर्जी केस बना दिए गए हैं, इसलिए वह ऐसा कर रहा है. हाथ में पेट्रोल की बोतल और गले में फंदा लगाए युवक घंटों तक हंगामा करता रहा.

टावर पर चढ़ा युवक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक मनोज राय को मनाने का प्रयास किया. लेकिन वह नीचे नहीं आया. तहसीलदार ने बताया कि युवक को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन वह नीचे आने के लिए तैयार नहीं था. काफी मनाने और अधिकारियों के आश्वासन के बाद युवक करीब आठ घंटे बाद टॉवर से नीचे उतरा. हालांकि इस दौरान आस-पास लोगों की भीड़ जमा रही.

युवक का नाम मनोज राय है. जो सुबह पांच बजे ही टावर पर चढ़ गया. उसका कहना था कि शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोग उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. इस कारण वह ऐसा कर रहा है, जबकि उस पर कई फर्जी कैस भी बनाए गए हैं. युवक के पड़ोस में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों से उसका जमीनी विवाद चल रहा है. काफी मानने के बाद युवक नीचे उतरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details