पन्ना।जिले के पवई नगर के वार्ड नंबर 8 में बीती रात कमरे में आग लगने से एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद युवक रात को अपने कच्चे मकान मे बने एक कमरे में सोया हुआ था. रात को कमरे में रखे कपड़ों में आग लग गई. सुबह लगभग तीन बजे परिजनों को कमरे से धुआं आता दिखाई दिया. अंदर जाकर देखा तो कमरे से धुआं निकल रहा था. उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो कपड़ों में आग लगी थी और केशव मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कमरे में आग लगने से युवक का घुटा दम, मौके पर हुई मौत - पन्ना न्यूज अपडेट
पन्ना जिले के पवई नगर के वार्ड नंबर 8 में बीती रात कमरे में आग लगने से एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई.
युवक की मौत
मृतक के बेटे ने सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को अभी आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है.
Last Updated : Oct 30, 2020, 9:02 PM IST