पन्ना।जिले के पवई थाना क्षेत्र में चांदा सिल्वर वाटरफॉल में कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. पवई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को वाटरफॉल से बाहर निकाला है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पवई लाया गया है.
चांदा सिल्वर वाटरफॉल में कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस - panna sucide
पन्ना जिले के पवई थाना से 9 किलोमीटर दूर चांदा सिल्वर वाटरफॉल में एक युवक बाइक समेत कूद गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक ने की आत्महत्या
पवई थाना क्षेत्र से 9 किलोमीटर दूर सिल्वर फाॅल में बाइक सहित कूदकर एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक थाना शाहनगर के टिकरिया गांव का बताया जा रहा है. पुलिस शव को फाॅल से निकाल कर पवई ले आयी है. वहीं रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. अब सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा. युवक के द्वारा उठाये गए इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.