पन्ना । जिले की मिढासन नदी के पास झाड़ियों में संदिग्ध हालत में 6 से 7 दिन पुरानी एक युवती की लाश मिलने से अमानगंज में सनसनी फैल गई है. शव की पहचान कर पाना पहुंच मुश्किल था, कपड़ों की मदद से परिजनों ने युवती की शिनाख्त की.
झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका - मिढासन नदी
पन्ना में मिढासन नदी के पास झाड़ियों में 19 साल की युवती का 6 से 7 दिन पुरानी लाश मिली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झाड़ियों के बीच मिला युवती का शव
मृतका पिछले कुछ दिनों से लापता थी, परिजनों ने उसकी तलाश भी की लेकिन वो नहीं मिली. नदी किनारे शव मिलने की सूचना पर जब वो मौके पर पहुंचे तो कपड़ों की मदद से मृतका की पहचान की. बताया जा रहा है कि मृतका पवई थाना क्षेत्र में स्थित वीरसिंहपुर में काम किया करती थी.