पन्ना।विश्व योग दिवस के मौके पर कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए योगा किया. बता दें, दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है, जिसके तहत लोगों ने किसी पार्क या योगा सेंटर ना जाकर घरों में ही परिवार के सदस्यों के साथ योग किया.
अपने-अपने घरों में की योग साधना ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने घरों में किया योग
हर साल जहां देशभर में विश्व योग दिवस के अवसर पर तरह-तरह के आयोजन किए जाते थे और योगासन से जुड़े विभिन्न फायदों के बारे में जानकारी दी जाती थी. इस साल कोरोना वायरस के कारण कोई भी आयोजन नहीं किया गया. इसी कड़ी में पन्ना जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत रविवार सुबह सात बजे से स्थानीय लोगों ने अपने घरों में ही योगासन, प्राणायाम और ध्यान किया.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ किया योग
कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति के चलते इस साल सामूहिक समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका है, इसलिए लोग अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने घरों में योग कर रहे हैं.