पन्ना।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे (Yamunotri Bus Accident) में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनके पार्थिव शवों को कल पन्ना लाया गया था. इसके बाद मंगलवार को सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दो ऐसे शव का अंतिम संस्कार हुआ जो जोड़े थे. साटा बुद्ध सिंह गांव के द्विवेदी परिवार के जोड़ों के लिए एक साथ चिताएं बनाई गईं, और उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.
उत्तरकाशी तीर्थ स्थल जा रहे थे श्रद्धालु:चार धाम की यात्रा में साटा बुद्ध सिंह गांव के कुल आठ लोग गए थे, जिनके लिए ये यात्रा अंतिम यात्रा साबित हुई. यहां के द्विवेदी परिवार के दिनेश प्रसाद द्विवेदी, पत्नी प्रभा द्विवेदी, उनकी मां रामकुंवर, चचेरे भाई हरि नारायण द्विवेदी, उनकी पत्नी हरि बाई और चचेरे भाई रूपनारायण द्विवेदी यात्रा पर गए थे. इसी गांव के चिकित्सक राजाराम सिंह और उनकी पत्नी गीता और रिश्तेदार जनक सिंह जो छतरपुर के निवासी थे वे भी यात्रा पर गए थे.
Yamunotri Bus Accident: पन्ना में एक साथ जली 24 चिताएं, हर तरफ पसरा मातम