पन्ना।सरकार एक ओर गरीबों तक रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट जिम्मेदार कर्मचारी सरकार के प्रयासों में पलीता लगा रहे हैं. कोरोना के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन हुआ है. जिसके बाद सरकार प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने की घोषणाएं की. लेकिन अभी तक मजदूरों को काम नहीं मिल पाया है. पन्ना जिले में भी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जहां प्रशासन की उदासीनता के चलते मजदूर अपने अधिकारी से वंचित हैं.
ग्राम पंचायतों में मजदूरों के हक पर डाका, सरकारी योजनाओं पर चपत लगाते अधिकारी - panna news
कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन हुआ है. जिसके बाद सरकार के द्वारा गांव में ही प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने की घोषणाएं की गई. लेकिन अभी तक मजदूरों को काम नहीं मिल पाया है.
पन्ना के अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पडरहा में सरपंच, सचिव द्वारा पंचायत चुनाव आने से पहले ही जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य बाहरी पेटी कांटेक्ट ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा हैं. इतना ही नहीं निर्माण कार्य मे पंचायत के बाहर के मजदूरों से काम लिया जा रहा है. जिससे कहीं न कहीं मजदूरों के हक पर डाका डल रहा है.
इतना ही नहीं ठेकेदार के द्वारा जो निर्माण किया जा रहा है है वह पूरे तरीके से घटिया है. निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त रेत लगाई जा रही है. ठेकेदार के द्वारा कार्य करवाए जाने से पंचायत के मजदूरों को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में जब अजयगढ़ जनपद पंचायत सीईओ से बात की गई. वह भी बड़ी लापरवाही मानते हुए पूरे मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कर रहे है.