पन्ना। वैश्विक महामारी कोरोना और उसके कारण लागू लॉकडाउन के कारण जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासी लोगों की वापसी जारी है. अब तक लगभग 40 हजार लोग जिले में आ चुके हैं. हाल में जिला मुख्यालय में तीन और गुनौर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है.
मजदूरों ने जारी किया अपनी समस्या का वीडियो
इधर जिले के ग्राम पंचायत चिकलहाई के शाला सिरों में प्रवासी मजदूरों को शासन की किसी भी प्रकार की सुविधा और मदद ना मिलने से परेशान हैं. मजदूरों ने अपनी समस्या के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि हम राजस्थान से लौटे हैं. हमें शाला सिरों शासकीय स्कूल में बने कॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. यहां स्कूल में ना तो पंखा लगाया गया है और ना ही लाइट है. इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे मासूम बच्चे तप रहे हैं. इतना ही नहीं, वहां ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार की भोजन आदि की. इस संबंध में प्रवासी मजदूरों ने ग्राम के प्रधान को समस्या सुनाई तो उन्होंने मजदूरों की बात को अनसुना कर दिया.