मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिव और इंजीनियर से परेशान महिला सरपंच ने आत्मदाह करने की राज्यपाल से मांगी अनुमति - mp

सचिव, सह-सचिव और सब इंजीनियर से प्रताड़ित आदिवासी महिला सरपंच ने राज्यपाल से आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है साथ ही कलेक्ट्रेट में माचिस और मिट्टी का तेल लेकर पहुंची जिसे देखकर सभी कर्मचारी हैरान रह गए और उससे मिट्टी का तेल छींन लिया गया.

अधिकारियों से परेशान होकर आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंची महिला सरपंच

By

Published : Oct 22, 2019, 5:19 PM IST

पन्ना। पन्ना की ग्राम पंचायत बरबसपुरा की महिला आदिवासी सरपंच ने सचिव, सह सचिव और सब इंजीनियर से प्रताड़ित हो कर मिट्टी का तेल और माचिस लेकर अपने पति के साथ जनसुनवाई में पहुंची. महिला आदिवासी सरपंच ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है.

अधिकारियों से परेशान होकर आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंची महिला सरपंच
हांथों में मिट्टी का तेल देख कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी बौखला गये और महिला सरपंच से मिट्टी का तेल छींन लिया. महिला आदिवासी सरपंच का आरोप है कि पंचायत में पदस्थ सचिव, सह सचिव और सब इंजीनियर मिल कर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओं की राशि डकार रहे हैं. इतना ही नहीं महिला सरपंच ने आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की भी बात कही है. सरपंच के द्वारा कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसी वजह से महिला ने आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है. वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर पन्ना के द्वारा कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details