मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नसबंदी कराने माल वाहन में भरकर लाई गईं महिलाएं - पन्ना महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ

पन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाह नगर में महिला नसबंदी ऑपरेशन कराने आई महिलाएं माल वाहन में भरकर लाईं गईं.

women-brought-in-loader-vehicles-for-sterilization-in-panna
लोडपर वाहन में लाई गईं महिलाएं

By

Published : Jan 8, 2021, 3:34 PM IST

पन्ना।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर में परिवार नियोजन के तहत कराए जा रहे नसबंदी शिविर में आईं महिलाओं को जिस तरह कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसका उदाहरण तब देखने मिला जब बीते दिनों नसबंदी शिविर में रैपुरा क्षेत्र की महिलाओं नसबंदी के लिए माल ढोने वाले लोडर में लाया गया. जबकि महिलाओं को

इस बारे में महिलाओं के परिजनों का कहना है कि 25 सौ से 3000 रुपए में यह वाहन किराए से लाए थे. जिसमें हम लोग शाहनगर अस्पताल से अपने निवास खुले वाहन में जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर प्रबंधक से किसी प्रकार के वाहन की व्यवस्था नहीं कराई गई. अपनी राशि से खर्च कर स्वास्थ्य केंद्र आईं महिलाएं.

इतना ही नहीं 60 से 70 किलोमीटर दूर से आई महिलाएं भी ठंड में बच्चों को साथ लेकर आईं. जहां वापस लौटने के लिए बसों का इंतजार करती रहीं. सामुदायिक स्वास्थ्य शाहनगर में शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नसबंदी कराने आईं महिलाओं को नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details